रामगढ़ कस्बे में पीले चावल बांटने को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली।
रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) अयोध्या में बने भगवान राम मंदिर में भगवान राम की गर्भगृह में बाल स्वरुप की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अपना गांव अयोध्या मान अपने अपने गांवों के मंदिरों को सजा दीपोत्सव कर भजन कीर्तन करने और अपने अपने घरों में दीपोत्सव कर ध्वज पताका फहरा खुशी मनाने के लिए अयोध्या से निमंत्रण के लिए आए पीले चावल बांटने को लेकर रामगढ़ कस्बे में किला मौहल्ला स्थित जगन्नाथ मंदिर से सब्जी मंडी मैन बाजार होते हुए कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा का मैन बाजार में लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश शोभायात्रा मैन बाजार होते हुए स्टेशन रोड़ भूड़वाले हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। कलश शोभायात्रा में भगवान राम की झांकी सजाई गई।धर्म प्रेमियों द्वारा भजनों की धुन पर नाचते गाते हुए शोभायात्रा की शौभा बढ़ा दी। शोभायात्रा के हनुमान मंदिर पंहुचने पर महिलाओं द्वारा कीर्तन सत्संग किया गया और प्रसाद वितरित किया गया।
तहसील संयोजक राम खिलाड़ी ने बताया कि हमारी टीम द्वारा घर घर पीले चावल बांट धर्म प्रेमियों को 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का अपने घरों में लाइव प्रसारण देखने और अपना गांव अयोध्या मानते हुए मंदिरों में भजन कीर्तन और दीपोत्सव करने के साथ साथ अपने अपने घरों में भी दीपावली की तरह दीपोत्सव कर ध्वज पताका लहराने के लिए निमंत्रण स्वरूप पीले चावल बांटे जा रहे हैं। पीले चावल वितरण का कार्यक्रम एक जनवरी से सात जनवरी तक किया गया जिसका आज अंतिम दिन है। लश शोभायात्रा के दौरान तहसील संघ संयोजक राम खिलाड़ी ,सह संयोजक मास्टर मदन गोपाल मुखीजा, रामगढ़ मंडल संयोजक एवं श्री श्याम जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जवाहर तनेजा, रामलीला कमेटी अध्यक्ष रामौतार शर्मा,एडवोकेट दिनेश कुमार शर्मा उर्फ बंटी शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, रघुवीर सौनी,धर्मी गुर्जर, दिनेश चौहान, मनीष गुप्ता,अनूप शर्मा, पन्नीलाल प्रजापत, कृष्ण सैनी, राहुल जाट, सहित अनेक युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।