प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 में आज 18 मई को गोविन्दगढ़ में फॉलोअप कैंप होंगा आयोजित
प्रशासन गांव के संग अभियान के दौरान राजस्व पंचायती राज एवं अन्य विभागों में लंबित चल रहे कार्य को पूर्ण किया जाना है तथा पूर्व में अभियान से वंचित रहे ग्रामीणों के कार्य भी किए जाने हैं विकास अधिकारी ने इन कैंपों में ग्राम विकास अधिकारियों ग्राम पंचायत में पूर्व में आयोजित शिविर की समस्त बकाया कार्यों का निस्तारण
गोविन्दगढ़ अलवर(अमित खेड़ापति)
गोविन्दगढ़ में फॉलोअप कैंप पंचायत समिति गोविंदगढ़ परिसर में लगाया जाएगा जहां गोविंदगढ़,बारौली,न्याणा, सैदमपुर ग्राम पंचायतों का शिविर आयोजित होगा
मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक गिरदावर मुख्यालय पर फॉलोअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अभियान के दौरान राजस्व पंचायती राज एवं अन्य विभागों में लंबित चल रहे कार्य को पूर्ण किया जाना है तथा पूर्व में अभियान से वंचित रहे ग्रामीणों के कार्य भी किए जाने हैं तथा पूर्व में अभियान से वंचित रहे ग्रामीणों के कार्य भी किए जाने हैं
इस भीषण गर्मी में जहां राजस्थान सरकार कैंपों का आयोजन कर रही है वहीं ग्रामीणों के अनुसार गर्मी के चलते लोग इन कैंपों में बहुत ही कम मात्रा में पहुंचेंगे जिससे राजस्थान सरकार के द्वारा जिस उद्देश्य से कैंप लगाए जा रहे हैं उनके उद्देश्य की पूर्ति होना संभव होती नजर नहीं आ रही है
शिविर में ग्रामवासी पूर्व में बने पट्टो की प्रति भी प्राप्त कर सकेंगे साथ ही पंचायत समिति स्तर पर फॉलो अप कैंप में निशक्त प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे
गौरतलब है कि प्रशासन गांव के संग शिविर अभियान में ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंचों के द्वारा शिविर में पट्टो की संख्या अधिक दरसाई गई थी लेकिन जहां पट्टो ग्रामीणों के चक्कर में आज भी घूमते हुए नजर आ रहे हैं तो इन कैंपों के माध्यम से उन्हें शायद पट्टे मिल जाएं। क्योंकि विकास अधिकारी ने इन कैंपों में ग्राम विकास अधिकारियों ग्राम पंचायत में पूर्व में आयोजित शिविर की समस्त बकाया कार्यों का निस्तारण एवं जारी पट्टों की तृतीय प्रति शिविर में शिविर प्रभारी को जमा कराने को कहा है