मकराना ब्लॉक के मनरेगा कार्मिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मनरेगा योजना के अंतर्गत आने वाले पंचायत समिति के कार्मिक राजीव गांधी सेवा केंद्र के सामने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को धरने पर बैठे। कार्मिकों की मांग है कि राज्य सरकार ने सत्ता में आने से पहले सभी संविदा कार्मिकों को नियमित करने का वादा किया लेकिन सत्ता के 3 वर्ष बीतने के बाद भी आज तक संविदा कार्मिकों के पक्ष में किसी प्रकार का निर्णय नहीं हुआ। उन्होंने राजस्थान सरकार से जल्द से जल्द महात्मा गांधी नरेगा कार्मिकों को नियमित करने की मांग की। वहीं मांगे नही माने जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहने की चेतावनी दी। इस दौरान सुशील कुमार शर्मा, जय प्रकाश मीणा, प्रमोद कुमार गौड़, सतीश कुमार शुक्ला, कनिष्ठ तकनीकी सहायक धर्मवीर, लेखा सहायक हेमराज डूडी, हैमाराम भाकर, पुसाराम, ओमप्रकाश, हरदेवराम, राजूराम, मांगीलाल, जवानाराम, ग्राम रोजगार सहायक अब्दुल समद, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।