बलदेव राम पशु मेले के आयोजकों की लापरवाही : उखाड़ फैंके रोटरी क्लब मीरा मेड़ता द्वारा लगाए गए पौधे और ट्रीगार्ड
मेडतासिटी (नागौर, राजस्थान-/ तेजाराम लाडणवा)
पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए सरकारी एवं समाजसेवी संगठनों के माध्यम से सरकारें जहां पेड़ पौधे लगाकर प्रदूषण पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी ओर कुछ सरकारी कारिंदे सरकार के इन प्रयासों पर पानी करने को आमादा दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही एक दृश्य मेड़ता में आयोजित बलदेव राम पशु मेले के आयोजकों की लापरवाही के चलते देखने को मिला. मेला आयोजकों द्वारा दुकानों के लिए आवंटित की गई जमीन पर रोटरी क्लब मीरा मेड़ता द्वारा लगाए गए पौधे और ट्रीगार्डो को उखाड़ कर फेंक दिया गया. इस संबंध में जब रोटरी क्लब मीरा मेड़ता के पदाधिकारियों द्वारा मेला प्रभारी संजय कुमार से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया तो मेला प्रभारी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए वृक्षारोपण पुणे करवाने की बात करने लगे. गौरतलब बात तो यह है कि पशु पालन विभाग के अनुरोध पर रोटरी क्लब मीरा मेड़ता द्वारा 40000 रुपए खर्च कर मेला मैदान परिसर में वृक्षारोपण करते हुए ट्रीगार्ड लगाए थे. अब उसी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आवंटित की गई दुकानों के मालिकों ने अपनी दुकानें लगाते हुए ट्री गार्ड उखाड़ कर फेंक दिए. इस संबंध में कोई भी अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है. क्या पर्यावरण विभाग पशुपालन विभाग के अधिकारियों की इस लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पाएगा. देखा जाए तो मेड़ता का यह बलदेव राम पशु मेला आयोजन पशुपालन विभाग के अधिकारियों के लिए मजबूरी बन गया है।