पीसीसी सदस्य राघवेंद्र मिर्धा ने नागौर में हुई घटना पर प्रशासन को बताया फेलियर
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) पीसीसी सदस्य राघवेंद्र मिर्धा ने नागौर हेड क्वार्टर पर एसपी के बंगले व कोर्ट के सामने होने वाली गैंगवार और हत्या को लेकर नागौर प्रशासन को पूर्ण रूप से फेलियर बताया। राघवेंद्र मिर्धा ने कहा लंबे समय से नागौर का प्रशासन लॉ ऑर्डर और अपराधियों, ड्रग्स, बजरी माफियाओं पर कार्यवाही करने में नाकाम रहा है और एडमिनिस्ट्रेशन और ब्यूरोक्रेसी ने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगे हैं। यह एक विशाल खुफिया विफलता हैं। एसपी के सरकारी आवास, नागौर कोर्ट और एसपी कार्यालय के एकदम नजदीक हुई इस गैंगवार और हत्या की कार्रवाई से लोगों का पुलिस से पूर्ण रुप से विश्वास खत्म हो रहा है। सरकार को इस संपूर्ण मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़े कदम उठाने चाहिए। घटना को लेकर राघवेंद्र मिर्धा ने डीजीपी, होम सेक्रेट्री व चीफ सेक्रेटरी से संपूर्ण मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की और इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी अधिकारियों, पुलिस प्रशासन हो या जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। ऐसी घटनाओं से विपक्ष को सरकार के खिलाफ बड़ा मौका मिला है। आने वाले चुनावी वर्ष को देखते हुए गुड गवर्नेंस देने के सरकार का जो वादा है उस पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।