उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ ने किया अस्पताल का निरीक्षण
गोविंदगढ़, (अलवर) गोविंदगढ़ उपखंड अधिकारी ने CHC गोबिंदगढ़ का निरीक्षण किया । जिसमें कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद आज 1:00 बजे CHC पहुचे जहां अस्पताल के निरीक्षण के दौरान लेबोरेटरी रूम , एक्स रे , महिला वार्ड रूम ,जनरल वार्ड आदि का जायजा लिया तथा मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में चल रही सभी जाँचो की स्थिति की जानकारी ली । इस दौरान मुख्यमंत्री निशुल्क दवाई योजना के अंतर्गत दवाइयां के स्टॉक रजिस्टर के अनुसार दवाइयां की भौतिक स्थिति की जांच की ।
निरीक्षण में SDM सुरेन्द्र प्रसाद ने सरकार की विभिन्न योजनाओ प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना , पैरंट चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम , जननी सुरक्षा योजना , राजश्री सुरक्षा योजना , राष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना , परिवार नियोजन एवं टीकाकरण आदि क्रियान्वित की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए । अस्पताल में शौचालय का निरीक्षण कर बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु निर्देश दिए । वही निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंगतू राम चौधरी डॉक्टर डीपी शर्मा डॉक्टर निशि अग्रवाल डॉक्टर नसीब खान ,चाव खान ,लैबोरेट्री प्रभारी नवल सोनी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।