अभिभाषक संघ रामगढ़ के चुनाव संपन्न हुए, लगातार दूसरी बार लखनदत्त शर्मा बने अध्यक्ष
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) अभिभाषक संघ रामगढ़ के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए। जिसमें लगातार दूसरी बार लखन दत्त शर्मा ने 10 वोटों से बाजी जीत ली। निर्वाचन अधिकारी सियाराम गुर्जर व समिति सदस्य अविनाश शर्मा ने बताया कि रामगढ़ बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित अध्यक्ष पद व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव शुक्रवार को बिना किसी दखलअंदाजी के संपन्न हुए। जिसमें 57 में से 1 वोट रद्द हुआ, कुल 56 की मतगणना की गई। निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट सियाराम गुर्जर व अविनाश के अनुसार मतदान शुक्रवार प्रात करीब 11:00 बजे प्रारंभ हो गया था जिसके बाद मतदान करीब 1:30 बजे तक हुआ। इस दौरान चुनाव में खड़े हुए प्रतिनिधियों ने अपने समर्थकों के साथ आकर अपना मतदान दिया। परिणाम करीब 2:00 बजे आया, जिसमे लाखन दत्त शर्मा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चुने गए। शर्मा को कुल 33 वोट मिले जबकि उनके सामने खड़े प्रतिनिधि रघुवीर चौधरी को 23 वोटों की प्राप्ति हुई। इसी के साथ कोषाध्यक्ष पद के लिए मुकेश सैनी को 36 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी एडवोकेट फखरुद्दीन को 21 वोटों की प्राप्ति हुई।दूसरी ओर निर्विरोध उपाध्यक्ष एडवोकेट तैयब हुसैन,सचिव मोहित जैन, संयुक्त सचिव राहुल गोयल, पुस्तकालय सचिव रोहिताश वर्मा के साथ सुरेश गुर्जर , मुकेश कुमार सोलंकी , अनवर हुसैन निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। इस अवसर पर समस्त रामगढ़ बार एसोसिएशन द्वारा नवीन चयनित सभी सदस्यों का माला व पहनाकर स्वागत किया गया एवं मिठाईयां बांटकर आभार प्रकट किया गया। इसी के साथ प्रतिनिधि रघुवीर से हाथ मिला व गले मिलकर भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान पूर्व बार अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश शर्माा बंटी, मुजीब उर रहमान,रामसहाय गुर्जर, राजकुमार यादव,राकेश यादव, जगदीश थिरान, दिनेश बंसल,कमलदीप बंसल, दिलीप चौधरी, रोहिताश सैनी हापुली, गोल्डी सिंह, ओम प्रकाश गुर्जर, कमल शर्मा, सुनील तिवारी, आदि मौजूद रहे।