नोगांवा तहसील में निकली अक्षिक्त (पिले चांवल)यात्रा
नोगांवा,अलवर
पुर्व सरपंच ओमप्रकाश सांवरिया ने बताया की श्री अयोध्या से आए अक्षित (पिले चावल) वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना कर आज निकाली निमंत्रण शोभायात्रा सभी ग्राम वासियों को रामलला दर्शन के लिए दिए अक्षित (पीले चांवल )
नोगांवा तहसील मेंआज बड़े ही हर्षोल्लास डीजे बाजे के साथ निकाली निमंत्रण में शोभायात्रा कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नोगांवा परिसर में स्थित हनुमान मंदिर से सुबह करीब 10बजे राम भक्तों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद अक्षित (पीले चावल) निमंत्रण यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई घर-घर पहुंचे राम भक्त राम भक्तों ने सभी तहसील निवासियों को अक्षित( पीले चावल)निमंत्रण स्वरूप दिए और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस निमंत्रण यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान राम भक्तों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। जिससे माहौल पूरी तरह से राम भक्तिमय बन गया। राम भक्त संजय जैन ने बताया कि हम बहुत भाग्यशाली है कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देख पाएंगे जैन ने राम भक्तों से आग्रह भी किया कि 22 जनवरी को टेलीविजन न्यूज चैनल अथवा बड़ी स्क्रीन ओर पर्दे के माध्यम से अयोध्या के प्रमाण प्रतिष्ठा समारोह को भक्तगण देख सकते हैं वही नौगांवा तहसील में आने वाली 22 जनवरी को लेकर बड़ी जोरों से तैयारी चल रही हैं नौगांवा तहसील को दीपावली की तरह सजाया जाएगा वह पूरे कस्बे में दीपोउत्सव मनाया जाएगा स्कूल परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर दिल्ली जयपुर के कलाकारों द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित होगा उसके पश्चात प्रसाद वितरण भी किया जावेगा इस मौके पर पूर्व सरपंच ओमप्रकाश सांवरिया तेज सिंह चौधरी पत्रकार हितेश भारद्वाज संजय जैन बाल हनुमान कमेटी से राम दरोगा वैभव जैन संजू चौधरी जतिन सैनी राहुल सौरव अग्रवाल आदि मौजूद रहे
- छगन चेतिवाल