सकट में गणेश पूजन के साथ भर्तृहरि बाबा का पांच दिवसीय भंडारा हुआ शुरू
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) सकट कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित मीणा समाज की धर्मशाला में मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बजरंग सेवा समिति सकट के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा भर्तूहरि व पांडुपोल हनुमान जी के मेले में जाने वाले पदयात्रियों की सेवा के लिए ग्रामीणों के सहयोग से इस वर्ष 26 वें बाबा भर्तूहरि के पांच दिवसीय भंडारे का शुभारंभ श्री बांके बिहारी जी मन्दिर के महंत देवादास महाराज व पं महेश चंद्र जैमन ने वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ विधिवत गणेश पूजन व बाबा भर्तूहरि जी की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर किया। बजरंग सेवा समिति के डॉ कमल सेठी व गोपाल प्रसाद लाटा ने बताया कि इस पांच दिवसीय भंडारे में पद यात्रियों की सेवा के लिए सेवा समिति के द्वारा नाश्ते के साथ ही भोजन व रात्रि विश्राम की उचित व्यवस्था की गई है। भण्डारा शुभारंभ के मौके पर पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा, फतेह राम मीणा, रामनिवास बनीं का बास, महादेवा मीणा, हरिओम लाटा, चंद्र प्रकाश ठेकेदार, राम करण सैनी, मोती लाल लाटा, घासीराम पंच,जय किशन, बाबू लाल चौबे, हरिशंकर जैमन, हेमंत भट्ट, राजकुमार मीणा, राजू सैनी, सुरेंद्र सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।