सुरेर में 67 वीं जिला स्तरीय खो-खो खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) सकट क्षेत्र के सुरेर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीना के मुख्यातिथ्य मे 67 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक (17 व 19 वर्ष ) छात्र/ छात्रा खो-खो खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अलवर रामेश्वर दयाल मीणा ने उदघाटन का घोषणा पत्र पढ़कर एवं ध्वजारोहण कर विधिवत खेल प्रतियोगिता का उदघाटन किया। और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल को सदभावना व भाईचारे के साथ खेलने की बात कही। समारोह की अध्यक्षता सरपंच राजकुमारी ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि अति.मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजगढ़ कमल कुमार मीणा, अति.मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रैणी रामस्वरूप मीणा,पुनखर प्रधानाचार्य सीमा, रमेश डाबला, राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक ब्रजमोहन मीणा रहे। संयोजक जौहरी लाल मीणा ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में 45 टीमों के कुल 540 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। समारोह के दौरान मंच संचालन संतोष गुर्जर ने किया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि कैप्टन जगदीश सिंह, प्रधानाचार्य कैलाश मीणा, प्रधानाचार्य प्यारेलाल जाटव, प्रधानाचार्य मोतीलाल मीणा, मूलचंद धौलान, कन्हैया लाल,मौजी राम,कुलदीप मीणा,चरण सिंह पीटीआई, राजेंद्र यादव, शिब्बू राम सोनी, नवीन, संतोष मीना, श्रीकृष्ण शर्मा, जगदीश सैनी,भीम सिंह बैरवा सहित गांव के भामाशाह एवं सभी टीम प्रभारी उपस्थित रहे।