उदयपुरवाटी में हर्षोल्लास से मनाया गणेश चतुर्थी का पर्व: गणेश मंदिर में दिन भर रही भक्तों की भीड़
अपने आराध्य देव गणेश जी के घरों एवं मंदिरों में हुई पूजा अर्चना, भंडारे का भी हुआ आयोजन , श्रद्धालुओं की प्रसादी ग्रहण, गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव ) उदयपुरवाटी कस्बे में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l पंच बत्ती के नजदीक खेल मैदान के पास स्थित गणेश मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ अपने आराध्य देव भगवान गणेश को मनाने के लिए जुटी रही l मंदिर परिसर को अलौकिक फूलों से श्रृंगार भी किया गया l लोगों ने दिन भर गणेश जी के मंदिर में धोक लगाकर मन्नत मांगी l गणेश मंदिर के पुजारी सोनू महाराज ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया l गणेश मंदिर के पास ही धर्मशाला में भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l पंडित सोनू महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्र उपचार के साथ महा आरती की गई लोगों ने गणपति बप्पा मोरिया के जयकारा लगाएं l इसके अलावा पोस्ट ऑफिस के नजदीक भी गणेश जी के मंदिर में प्रसाद वितरित किया गया एवं मंदिर परिसर को अलौकिक फूलों से श्रृंगार किया गया l