95 किलो डोडा चूरा एवं 401 कट्टा प्याज के साथ तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार
थानागाजी अलवर
थानागाजी - पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम आईपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर बलराम सिंह मीणा सीओ वृत थानागाजी के सुपर विजन में थानागाज़ी थानाधिकारी सुरेश कुमार ने मय पुलिस जाब्ते नाकेबंदी के दौरान टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कस्बे थानागाज़ी की और से आ रहे ट्रक की तलाशी पर 5 कट्टो में भरे 95 किलो डोडा चूरा एवं 401 कटा प्याज के साथ दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है।
थानागाज़ी थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया नाकेबंदी के दौरान मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर नाकेबंदी के दौरान कस्बे थानागाज़ी की तरफ से आ रहे एक ट्रक नंबर आरजे 32 जीबी 3875 को रोक कर सघन तलाशी ट्रक चेक किया तो ट्रक के अंदर भरे हुए 401 कट्टे प्याज के नीचे छीपा कर लाये जा रहे कुल 5 कट्टो में अवैध रूप से भरकर कुल 95 किलो डोडा चूरा पाया गया, जिस पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्यवाही कर 2 आरोपियों सुभाष पुत्र श्री श्योकरण जाती गुर्जर उम्र 31 साल निवासी माची पुलिस थाना बानसूर जिला अलवर एवं भोलाराम पुत्र श्री सुगन चंद जाती गुर्जर उम्र 24 साल निवासी कौथल पुलिस थाना बानसूर जिला अलवर को गिरफ्तार कर ट्रक में भरे हुए 401 कट्टे प्याज एवं 5 कट्टो में भरे 95 किलो डोडा चूरा के साथ ट्रक को जप्त किया गया।थानागाज़ी थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि समाज में व्याप्त नशे की लत पर अंकुश लगा, गलत नशे के प्रभाव को रोकने के लिए इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई को अंजाम दिया जाता रहेगा पूर्व में भी इस तरह की कार्यवाही थानागाज़ी थाना पुलिस द्वारा अंजाम दिया गया था,
इस दौरान गठित पुलिस टीम में सुरेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थानागाजी, महेंद्र कुमार एसआई, योगेंद्र कुमार हैड कांस्टेबल,वीरेंद्र कुमार कॉन्स्टेबल, धर्म सिंह कॉन्स्टेबल, गिरधारीलाल कॉन्स्टेबल,दिनेश कुमार कांस्टेबल चालक पुलिस थाना थानागाजी सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
गिर्राज सौलंकी