नौगावा मे प्राकृतिक खेती पर किसान मेले का हुआ आयोजन
नौगावा (अलवर, राजस्थान/ विपिन मेंदीरत्ता) कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा द्वारा प्राकृतिक खेती पर जागरूकता हेतु किसान मेले का आयोजन किया गया। प्राकृतिक खेती जागरूकता कार्यक्रम समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि भंवर जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के बिनेट मंत्री राजस्थान सरकार टीकाराम जूली , मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान, नसरू खान प्रधान पंचायत समिति रामगढ़, अतर सिंह सैनी उप प्रधान पंचायत समिति रामगढ़ रहे। समारोह की अध्यक्षता माननीय प्रोफेसर बलराज सिंह कुलपति श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर ने की। कृषि में रसायनों के दुष्प्रभाव को कम करने हेतु कृषकों को प्राकृतिक खेती अपनाने में प्रेरित करने के उद्देश्य से किसान मेला का आयोजन किया गया और अतिथियों द्वारा कृषकों को कम से कम रसायन का उपयोग करना और प्राकृतिक खेती को अपनाने हेतु आह्वान किया । प्रसार शिक्षा निदेशालय श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर से उपस्थित डॉक्टर सुरेश कुमार निदेशक ने कृषकों को प्राकृतिक खेती के लाभ तथा मृदा के बारे में बताया । डॉक्टर सुमन खंडेलवाल अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय नौगांवा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और डॉक्टर एम पी यादव अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय किशनगढ़ बास ने कार्यक्रम का प्रबंधन किया डॉ डीके गुप्ता क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान ने कृषकों को विभिन्न फसलों का उत्पादन तकनीकों हेतु बात की तथा डॉ सुभाष चंद्र यादव वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्राकृतिक उपायों द्वारा रोग प्रबंधन के बारे में बताया केंद्र से डॉक्टर पूनम प्राकृतिक खेती परियोजना के तहत नोडल ऑफिसर एवं डॉ विकास आर्य पशुपालन विशेषज्ञ डॉक्टर हंसराज माली शस्य विज्ञान विशेषज्ञ उपस्थित थे किसान मेला में 500 से ज्यादा कृषक और कृषक महिलाओं ने भागीदारी ली और कार्यक्रम को सफल बनाया।