खेड़ली में आवारा सांडों की लड़ाई में दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त, एक कार के शीशे टूटे, 19 वर्षीय युवा घायल
खेडली कस्बे के सर्राफा बाजार में देर शाम दो आवारा सांडों की लड़ाई में जहां एक 19 वर्षीय युवक घायल हो गया वहीं दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई एवं एक कार के शीशे टूट गए। घायल युवक को खेरली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कस्बे में आए दिन आवारा सांडों की लड़ाई में ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं कुछ दिन पूर्वी सर्राफा बाजार में ही दो महिलाओं को भी आवारा सांडों ने घायल कर दिया था। कस्बा नगरपालिका में एसबीआई बैंक से पंचायती मंदिर तक सब्जियों की रेहडियां लगती हैं जो की बची सब्जियों को इधर-उधर फेंकते हैं इस कारण आवारा गाय एवं सांडों का जमावड़ा बाजार में ही रहता है कभी कठूमर रोड तो कभी जवाहर चौक तो कभी सर्राफा बाजार तो कभी पुरानी अनाज मंडी में इनकी लड़ाई देखने को मिलती है। इधर आसपास के गांवों से लोग फसल में नुकसान ना हो इस कारण गायों को घेरकर बाजार में छोड़ जाते हैं। इस कारण गौ तस्करों का भी की नजर भी इधर रहती है। कुछ दिन पूर्व गौ तस्करों की गाड़ी का बाजार में पुलिस से सामना सामना हुआ था। नगर पालिका के पास इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं है और ना ही कभी करने का प्रयास किया है। कस्बे में आवारा सांडों एवं गायों से कोई जनहानि होने की प्रबल आशंका है लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर लेशमात्र भी ध्यान नहीं है|