बावड़ी में बाहरी किरायेदारों की भरमार, पुलिस के पास नही है एक की भी जानकारी
बावड़ी (जोधपुर) बावड़ी कस्बे में अनजान किरायेदार बने हुए लोगो की भरमार है लेकिन स्थानीय प्रशासन की इसकी जानकारी तक नही है। जबकि नियम के अनुसार देखा जाए तो जो भी मकान मालिक अपना मकान किराए पर देता है तो किरायेदार के दस्तावेज की कॉपी संबंधित पुलिस थाने में या चौकी में देनी पड़ती है लेकिन एक भी किरायेदार की कॉपी ना तो पुलिस के पास है ओर ना ही मकान मालिक के पास। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही स्पेशल टीम ने बावड़ी कस्बे में कार्यवाही करते हुए लॉरेस / रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे को कस्बे के एक मकान से किरायेदार के रूप में रहते हुए पकड़ा था।
ये यहा पर रहते कई अनेतिक कार्यों को अंजाम देते है इसका किसी को कोई अंदाजा तक नही उनको तो मतलब है तो मात्र अपने किराए के रुपए की। वही करीब एक माह पहले ही पुलिस ने एक होटल सचालक को भी अवैध कार्य करते हुए दबोचा था उसके पास से तो अवैध पिस्तौल बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार किया पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान लॉरेंस गैंग से उसके तार जुड़े होने की जानकारी मिली।इतने कुछ होने के बाद भी पुलिस अब भी ऐसे किरायेदारों की जानकारी जुटा पाने में कितनी सफल होती हे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
प्रेम कुमार चौधरी (वृताधिकारी भोपालगढ़) का कहना है- इस बारे में जल्द ही किरायेदारों के दस्तावेज लेने की प्रक्रिया की जाएगी।