गोविंदगढ़ CHC में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगा शिविर: 78 गर्भवती महिलाओं की हुई नि:शुल्क जाँच
गोविंदगढ़ (अलवर) प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को गोविंदगढ़ CHC में शिविर का आयोजन किया गया। गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच, देखभाल को लेकर आवश्यक परामर्श एवं आयरन सुक्रोज दिया गया। गर्भवती महिला व मातृत्व स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने व जच्चा-बच्चा की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आज महीने की 9 तारीख को CHC में शिविर का आयोजन हुआ । शिविर में महिलाओं का वजन, बीपी, ब्लड शुगर के साथ टीकाकरण भी किया गया। CHC में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत 78 गर्भवती महिलाओं की मुफ्त प्रसव पूर्व जांच की एवं आयरन सुक्रोज लगाया गए।
डॉ.NK अग्रवाल (महिला रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि- CHC में आयोजित शिविर में आज 78 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। प्रसव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। दरअसल, समय पर जांच कराने से किसी भी प्रकार की परेशानी का शुरुआती दौर में ही पता चल जाती है। पता लगने पर ही उसे आसानी से दूर किया जा सकता है। सुरक्षित व सामान्य प्रसव को बढ़ावा देने के लिए गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच कराना जरूरी है। महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के लिए की गई यह व्यवस्था शिशु-मृत्यु दर में कमी लाने की बेहतर व्यवस्था है। सरकार की यह व्यवस्था मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में अच्छी पहल है। इससे ना सिर्फ सुरक्षित प्रसव होगा, बल्कि शिशु-मृत्यु दर पर विराम लगेगा।-