पार्षद व आमजन ने उठाये सवाल, ईओ पर अभद्र व्यवहार का आरोप

May 25, 2023 - 19:49
May 25, 2023 - 20:16
 0
पार्षद व आमजन ने उठाये सवाल, ईओ पर अभद्र व्यवहार का आरोप

राजगढ़,अलवर (महेन्द्र अवस्थी)

राजगढ़-  पालिका के वर्तमान एंव पूर्व पार्षद सहित आमजन ने ईओ पर अभद्र व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते उन्हें हटाये जाने की मांग की। हुआ यूं कि करीब एक माह से शहर में बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद व शहर के प्रबुद्धजन पालिका ईओ जगदीश खीचड़ से मुलाकात करने पालिका कार्यालय पंहुँचे। जहाँ कार्यालय में करीब आधे घण्टे तक खड़े रहने के बाद भी ईओ ने ना तो बात की ओर ना ही उन्हें बैठने को कहा। इस पर उक्त लोगो ने सफाई कर्मी से कुर्सी मंगवाई व कार्यालय में बैठ गये। पूर्व पालिका उपाध्यक्ष  प्रदीप शर्मा व पूर्व पार्षद खेमसिंह आर्य सहित अन्य ने बताया कि इसके बाद भी तकरीबन15-20 मिनिट ओर बैठे रहने पर भी जब ईओ की ओर से कोई जवाब नही दिया गया तो उन्होंने  ईओ से उनकी समस्या सुनने का आग्रह किया। इस पर ईओ ने झल्लाते हुए पहले अपना काम पूरा करने के बाद ही समस्या सुनने को कहा। इस पर जब पार्षद बंसी सैनी ने कुछ समय निकालकर उनकी समस्या सुनने को आग्रह किया। तो ईओ ने पार्षद को ही धमकाते हुए चुपचाप बैठ जाने को कहा। इस बात से नाराज मौजूदा पार्षद धर्मेंद्र रेबारी व प्रशांत जौहरी ने पार्षद से इस तरह के व्यवहार का विरोध किया। इस दौरान खेमसिंह आर्य, प्रदीप शर्मा, प्रीति विजय व रश्मि विजय सहित अन्य ने शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को दुरस्त कराने, सभी सफाई कर्मचारियों को उनके मूल स्थान पर लगाने की बात रखी। आर्य सहित अन्य पार्षदों ने ईओ से कहा कि आपके यहाँ अपनी आवाज उठाने वाले व काम करने वाले सफाई कर्मियों को ही नोटिस दिए जा रहे जबकि आशीर्वाद प्राप्त कुछ सफाई कर्मचारी ना तो अपने मूल स्थान पर जा रहे और ना ही काम कर रहे। उन्होंने ऐसे कर्मियों को अधिकारियों के यहां से हटाकर अपने मूल स्थान पर लगाने की बात कही। इस पर ईओ ने कहा की ये उनका काम है। किसे नोटिस देना है व किसे नही। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था सही चल रही। इसी दौरान वहां बैठे दो पार्षद एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते आपस मे ही उलझ गए जिन्हें वहां मौजूदा लोगो ने समझाइस कर शांत कराया। ईओ के इस तरह के व्यवहार की लोगो ने निदा करते डीएलबी निदेशक  व उच्चा अधिकारीयो को अवगत कराने एंव ऐसे अधिकारी को हटाए जाने की मांग की। प्रीति विजय व आर्य ने कहा कि जिस पालिका कर्मी को पुलिस व प्रशासन की ओर से उपखण्ड व जिला प्रशासन स्तर पर अनेकों बार सम्मानित किया जात रहा हो ऐसे लोगो को भी नोटिस देना कहा तक न्यायोचित है। इस मौके पर मौजूदा लोगो ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते पालिका में अव्यवस्थाओं का आलम है। बिना टेंडर के ही लाखो रुपये के काम अपने चहेतों को दिए गए है। उन्होंने इसकी जांच उच्चाधिकारियों से कराये जाने की मांग की है। पार्षद प्रशांत जोहरी ने कहा कि ईओ का इस तरह का बर्ताव किसी के साथ भी चाहे वह पार्षद हो या अन्य सही नही है। उन्होंने आरोप लगाते बताया कि उनके वार्ड में खेमराज मीणा ठेकेदार की ओर से कम किया गया था जो सही नही है पूरी रोड़ खुद चुकी है। जिसकी अनेक बार ईओ से शिकायर की जा चुकी है लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................