खेडली नगरपालिका चुनाव मे 25 वार्डो के 25 बूथ का 10 जगह होगा मतदान
कठूमर /अलवर / जीतेंद्र जैन
खेडली नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी पवन गुप्ता ने बताया की निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के आदेशानुसार खेडली नगरपालिका चुनाव के लिए 25 वार्डो के लिए 10 अलग अलग जगहो पर मतदान की व्यवस्था की गई। जिसके लिए इन स्थानाे पर 25 मतदान केन्द्र बूथ बनाए गए है। जिसमे वार्ड.1 का राउमावि का कमरा नं. 4 और वार्ड नं. 2 का राउमावि का कमरा नं. 16 और वार्ड नं.3 का उपतहसील कार्यालय कमरा नं. 3 और वार्ड नं. 4 का राउमावि का कमरा 6 और वार्ड नं. 5 का जीएस इग्लिश स्कूल का कमरा नं. 2 (पुराना मनाेहर स्कूल ) और वार्ड नं. 7 का जीएस इग्लिश स्कूल का कमरा नं. 6 और वार्ड नं. 8 का मदन लाल गाेयल राप्राविधालय का कमरा 4 और वार्ड नं. 9 का राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय नं. 2 का कमरा नं. 2 और वार्ड नं.10 राबाउप्रा विधालय नं.2 का कमरा नं.3 और वार्ड 11 नगरपालिका (अम्बेडकर भवन) और वार्ड नं.12 का कार्यालय नगरपालिका परिसर खेडली और वार्ड नं.13 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा नं. 45 और वार्ड नं. 14 का राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का कमरा नं.3 और वार्ड नं.15 का राबाउमावि का कमरा नं. 2 और वार्ड नं.16 राबाउमावि का कमरा 47 और वार्ड नं. 17 का राबाउमावि का कमरा नं. 5 और वार्ड नं.18 का राबाउमावि का कमरा 8 और वार्ड नं.19 का राबाउमावि का कमरा नं.14 और वार्ड नं. 20 का डीवी कालेज का कमरा नं.7 वाई पास और वार्ड नं. 21 का राबाउमावि नया भवन कमरा नं. 16 और वार्ड नं. 22 का नवाेदय विधापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय का कमरा नं.4 और वार्ड नं. 23 नवाेदय विधापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा नं.6 और वार्ड नं. 24 का रेस्ट हाउस कृषि उपज मण्डी (पश्चिम भाग) और वार्ड नं. 25 का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा नं. 41 खेडली मे मतदान केन्द्र बनाये गए है।