देव प्रकाश माणिक विवेकानंद कॉलोनी में भागवत कथा का हुआ शुभारंभ पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने की शिरकत
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 25 मई महुआ उपखंड मुख्यालय के विवेकानंद कॉलोनी में गुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा कथा व्यास गिरिराज शास्त्री के सानिध्य में शुरू हुई। कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा विवेकानंदन कॉलोनी हिंडौन रोड से प्रारंभ होकर थाने के सामने मुख्य बाजार होते हुए गुर्जर मोहल्ला तहसील रोड होते हुए निकाली गई इस दौरान कलश यात्रा का खंडेलवाल समाज सहित अनेक सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया कलश यात्रा में पूर्व मंत्री श्रीमती गोलमा देवी ने सिर पर कलश रखकर शिरकत की इस दौरान कथा व्यास गिर्राज शास्त्री के मुखारविंद से भागवत कथा का वाचन किया जाएगा।
पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने बताया कि कलश यात्रा में पूर्व मंत्री श्रीमती गोलमा देवी ने कलश यात्रा में भाग लिया अपने शिर पर कलश लेकर कथा स्थल की ओर रवाना हुई कलश यात्रा बस स्टेंड महवा से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं ने अपने शिर पर कलश रख कर कलश यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री गोलमा देवी भाजपा नेता राजेंद्र मीना ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की! इस दौरान देव प्रकाश गुप्ता ठेकेदार, सुधा मानिक विष्णु सांवरिया किशोर ठेकड़ा मनमोहन खंडेलवाल छैल बिहारी महेश माथा सुरेश खंडेलवाल लोकेश अवस्थी गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी हरि खंडेलवाल डॉक्टर माधव खंडेलवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक सर्व समाज के लोग सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहे