पेयजल समस्या को लेकर प्रदर्शन, महिलाओं ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों के साथ की धक्का-मुक्की
महुवा,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुवा 23 जून महुआ विधानसभा क्षेत्र में गर्मियों के चलते जहां जगह-जगह लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है वही रामगढ़ गांव के
ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर महुआ उपखंड मुख्यालय की हिंडौन रोड स्थित जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जलदाय विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को पेयजल की समस्या को छुटकारा दिलाने के लिए खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने बताया कि एक माह से महुवा के समीपवर्ती गांव रामगढ़ के कोली मोहल्ले में जलदाय विभाग द्वारा समुचित रूप से पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है। इसकी ग्रामीणों ने कई बार लाइनमैन व जलदाय विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को शिकायत भी की
लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ। पिछले एक महीने से चली आ रही पानी की समस्या से परेशान लोग शुक्रवार को एकत्रित होकर महुवा में हिंडौन रोड स्थित सहायक अभियंता के कार्यालय में पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने लाइनमैन के साथ हाथापाई करने का प्रयास किया जैसे ही महिलाओं ने हाथापाई का प्रयास किया तो जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बीच-बचाव करके लाइनमैन को छुड़वाया वही पेयजल समस्या के मामले में प्रदर्शन की सूचना के बाद भाजपा नेता पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की साथ ही विभाग के अधिकारियों से बात कर रामगढ़ में पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग रखी। जहां कनिष्ठ अभियंता ने आश्वस्त किया के रामगढ़ गांव के कोली मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति को शीघ्र दुरुस्त कर दिया जाएगा। तब कहीं जाकर वहां के ग्रामीण मानने को तैयार हुए।