तहसीलदार ने किया सेनेटरी नैपकिन व बाल गोपाल योजना का औचक निरीक्षण
राजगढ़,अलवर (महेन्द्र अवस्थी)
राजगढ़- तहसीलदार जुगिता मीणा ने उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्र में चल रही पोषाहार सामग्री, बाल गोपाल दूध योजना व सेनेटरी नैपकिन वितरण सहित अन्य योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार ने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल का औचक निरीक्षण कर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। मीना ने बताया कि तहसील क्षेत्र के डिगावडा,भजेड़ा और अलेई ग्राम पंचायत में सीनियर सेकेंडरी स्कूल व संचालित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेनेटरी नैपकिन वितरण में खरीद और वितरण को लेकर गंभीरता से जांच की गई इसी प्रकार बाल गोपाल दूध योजना में दूध की मात्रा का भौतिक और रजिस्टर से मिलान किया गया। इस मौके पर अलेई पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अशोक मिश्रा, सहायक प्रोग्रामर गिर्राज प्रजापत, शिक्षक संजीव ठठेरा, सहायक कार्मिक महावीर मौजूद रहे।