बालिका स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव। समस्याओं को किया उजागर
राजगढ़ (अलवर) अनिल गुप्ता
राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गोलाकाबास ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका स्कूल में उड़ान 2024 के तहत वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष रामजीलाल प्रजापति एवं रितीक शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों एवं विद्यालय स्टाफ ने उपस्थित छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने का आव्हान करते हुए सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दी।
इसी के साथ सत्र 22-23 में उत्तीर्ण कक्षा 10 की प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा रितिका बैरवा, द्वित्तीय स्थान मेघा बैरवा तथा कक्षा 11से उत्तीर्ण सर्वश्रेष्ठ छात्रा खुशी प्रजापत का हौसला जाहिर करते हुए, प्रशस्ति चिन्ह व पुरस्कार प्रदान कर समानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य सुलोचना व्यास ने सम्बोधित कर मंच पर उपस्थित ग्रामीणों को विद्यालय में नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों को बैठने की व्यवस्था नहीं होने से एक ही कमरे में बिठाकर शिक्षा दी जा रही है, जिसके चलते बच्चों की शिक्षा चौपट चल रही है। इसके अलावा अन्य समस्याएं बताते हुए निराकरण के लिए सहयोग देने की अपील की।
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सहित ग्रामीण मौजूद थे।