पुलिस की नकबजनों के विरूद्ध बडी कार्यवाही : लाखों की नगदी एवं लाखों के सोना चांदी के जेवरात बरामद,तीन गिरफ्तार
नकबजनों से अटलबन्द पुलिस के द्वारा लाखों की नगदी एवं लाखों के सोना चांदी के जेवरात को किया गया बरामद। नगदी के रूप में पुलिस ने 607500 रूपये (छैः लाख पिचत्तर सौ रूपये) एवं बरामदशुदा सोना-एवं चांदी की कुल कीमत लगभग 25 लाख रूपये होने का अनुमान है। ➢भरतपुर शहर में नकबजन गिरोह रात को रैकी कर सूने मकानों को बनाते थे निशाना । ➢दिनांक 03.01.2024 को इन्द्रा नगर में सूने मकान को नकबजनों के द्वारा बनाया गया निशाना :नकबजन गिरोह ने इन्द्रा नगर स्थित सूने मकान से लाखों की नगदी एवं सोना-चांदी के आभूषण की चोरी की थी । ➢सेवर थाना क्षेत्र में दिनांक 05.01.2024 को इसी गिरोह के द्वारा वर्तमान पार्षद विजय भारती के सूने घर में रात को लाखों की नगदी एवं सोना-चांदी के आभूषण की चोरी की गई। वारदात मे प्रयुक्त मोटरसाइकल को नकबजनों के द्वारा शास्त्री पार्क भरतपुर से किया गया था चोरी जिसके सम्बन्ध में मथुरागेट थाना पर मामला दर्ज है।
भरतपुर , राजस्थान
भरतपुर जिले में थाना अटलबंद द्वारा नकबजनी की बढती वारदातों को दृष्टिगत रखते हुए टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए लाखों की नगदी एवं लाखों के सोना चांदी के जेवरात को बरामद करते हुए नगदी के रूप में पुलिस ने 607500 रूपये बरामद करते हुए तीन नकबजनों को गिरफ्तार किया है
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भरतपुर मृदुल कच्छावा आईपीएस द्वारा भरतपुर में नकबजनी की बढती वारदातों को दृष्टिगत रखते हुए वारदातों का खुलासा करने, चोरी हुये सामान एवं नगदी को बरामद करने एवं नकबजनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर थाना स्तर पर टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक जिला भरतपुर मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशन में भूपेन्द्र शर्मा आरपीएस अति.पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय भरतपुर के सुपरवीजन में तथा नगेन्द्र कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त शहर भरतपुर के नेतृत्व में थानाधिकारी मनीष शर्मा उ.नि. थाना अटलबंद भरतपुर द्वारा अपनी टीम के साथ दिनांक 03.01.2024 को इन्द्रानगर स्थित सूने मकान से लाखों की नगदी एंव सोना-चांदी के आभूषण को नकबजन गिरोह को गिरफ्तार कर बरामद किया गया है।
घटना का विवरणः- जयपाल सिंह डागुर पुत्र जवाहर सिंह जाति जाट निवासी सी -105 इन्द्रा नगर पीएस अटलबंद के घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था दिनांक 04.01.2024 को जयपाल के द्वारा अपना घर देखा तो बैठक का कमरा खुला मिला ऊपर की मंजिल पर स्थित बडे कमरे का ताला टूटा हुआ मिला जैसे अन्दर देखा तो घर का सारा सामान इधर उधर विखरा हुआ था एवं लोहे की आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। कमरे में रखी हुई अलमारी से 3 लाख रू नहीं मिले एवं 1 सोने की चैन लगभग डेड तोला 1 झुमकी सैट लगभग डेड तोला 5 पांच सोने की अंगूठी लगभग 2 तोला, एक ओम तथा 3 जोडी चांदी की पाजेब वजन लगभग आधा किलो एक चांदी का सिक्का 100 ग्राम का लक्ष्मी गणेश तथा 8 सामान्य चांदी के सिक्कों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए।
पुलिस कार्यवाहीः-नकबजनी की घटना की जानकारी प्राप्त होने के उपरान्त अटलबन्द पुलिस द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से अवलोकन कर मौके पर एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम से बुलवाया जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया एवं मौके के फोटाग्राफ कराए गए । घटना एवं नकबजनों के सम्बन्ध में लगभग 20 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो ज्ञात हुआ कि नकबजनी की घटना जीतेन्द्र उर्फ सन्नी, विक्रम उर्फ विक्की एवं विष्णु उर्फ अजय के द्वारा की गई है। नकबजनों को गिरफ्तार कर इन्द्रा नगर में चोरी हुए लाखों की नगदी एवं जेवरात को बरामद करने के साथ-साथ सेवर थाना क्षेत्र में दिनांक 05.01.2024 को इसी गिरोह के द्वारा वर्तमान पार्षद विजय भारती के सूने घर में रात को चोरी कर लाखों की नगदी एवं सोना-चांदी के आभूषणों को 102 सीआरपीसी के अन्तर्गत जप्त किया गया है।
पुलिस के द्वारा बरामद एवं 102 सीआरपीसी में जप्त की गई नगदी, स्वर्ण-चांदी के आभूषणों का विवरणः- प्रकरण संख्या 04/24 पुलिस थाना अटलबन्द में बरामद नगदी एवं आभूषणः- नगदी कुल 3 लाख रूपये, एक सोने की चैन मय पैण्डल, दो सोने के ओम के लॉकेट, 3 सोने की अंगूठी, कानों की झुमकी का एक सोना का सैट, चांदी के कुल 8 सिक्का, चांदी की एक
जोडी तोडिया, चांदी के हाथ के कडे
102 सीआरपीसी के अन्तर्गत जप्त नगदी एवं आभूषणों का विवरणः- कुल 307500 रूपये, सोने की 4 चूडी, सोने के 6 चूडी वं कंगन सैट, सोने के 1 जोडी झुमकी, सोने की 2 चैन, 1 सोने का गले का हार, सोने की 2 अंगूठी, सोने की एक मांग का टीका, सोने का एक नग कान की कनोती, एक सोने का मंगलसूत्र, 8 चांदी के सिक्का, चांदी की 3 कोंदली, चांदी के 11 जोडी पायजेब, चांदी की 4 गले की चैन, चांदी का एक कमर का सटका, चांदी की 5 अंगूठी, चांदी के दो कडे, 38 जोडी बिछिया
इस कार्यवाही में टीम के सदस्य मनीष शर्मा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना अटलबन्द , सूरजभान हैड कानि , हरविन्द्र कानि ,अंकित कानि , करतार कानि. पुलिस थाना अटलबन्द की अहम भूमिका रही ।