भुसावर पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध बडी कार्यवाही:अवैध हथियारो सहित कारतूस बरामद
वैर,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भरतपुर जिले मे थाना भुसावर ने जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा के निर्देशन में वांछित अपराधियों एवं अवैध हथियार रखने वाले बदमाशान के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक एडीएफ व वृत्ताधिकारी वृत भुसावर के सुपुरविजन में थानाधिकारी मदनलाल पु.नि. मय गठित टीम द्वारा 6.06.2023 को जरिये मुखविर सूचना मिली की। राजामंडी कस्बा भुसावर निवासी रघुनाथ पुत्र हेतराम जाति जाटव अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा है। इस सूचना पर थानाधिकारी मय गठित टीम द्वारा मुखविर के बताये हुये सांकेतिक स्थान पर पहुचे तो पुलिस को बाबर्दी आता देख उक्त व्यक्ति सप्लाई के लिए लाने वाले अवैध हथियारों से भरे प्लास्टिक के कट्टे को छोड कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा कट्टे की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के कट्टे से 1 पिस्टल मय मैग्जीन 32 बोर, 1 पोना 12 बोर, 3 कट्टा 12 बोर, 1 कट्टा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 1 खाली कारतूस 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर को बरामद किया गया। अवैध हथियार व कारतूसों को जब्त कर फरार आरोपी रघुनाथ पुत्र हेतराम के विरूद्व थाना भुसावर पर धारा 03/25 आर्म्स एक्ट मे पंजीबद्व कर पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश जारी है।