जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने वैर उपखंड मुख्यालय पर स्थित सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण
वैर (भरतपुर,राजस्थान/कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन आज भरतपुर से चल कर वैर उपखंड मुख्यालय पर आए ।जहां पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने तहसील कार्यालय, उपखंडाधिकारी कार्यालय, उपकोषागार, थाना, निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय, सफेद महल आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने निरीक्षण के समय सरकारी कार्यालयों में सेवारत कार्मिकों की समस्याओं को सुना और निराकरण करने का आश्वाशन दिया। वैर के सरकारी कार्यालयों में पदस्थापित कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन को परिवाद दिए ।
रंजन ने बताया की वैर के सरकारी कार्यालयों का इंस्पेक्शन किया जा रहा है। साथ ही जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने राज्य सरकार की ओर से गत वर्ष बजट में जिन कार्यों की घोषणा की उन विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की वैर के सरकारी कार्यालयों में सेवारत कार्मिकों ने उनको समस्याओं को लेकर परिवाद दिए है जिला कलेक्टर आलोक रंजन के साथ वैर उपखंडाधिकारी मुनिदेव यादव , तहसीलदार सुरेश चंद जाटव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका जयप्रकाश शर्मा,खंड विकास अधिकारी सुरेश बागौरिया, पंचायत प्रसार अधिकारी गोपाल सिंह गुर्जर, अधिशाषी अधिकारी पी डब्लू डी अशोक गुप्ता, सहायक अभियंता गोविन्द सिंह मीणा, कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार धाकड़, उपकोषागार अधिकारी दीपक गोयल, को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही थानाधिकारी सुमेर सिंह से जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने इलाके में शांति और कानून व्यवस्थाओं और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने थाने में दर्ज मामले की जानकारी भी ली।