बयाना में कोरोना का आंकडा 250 के पार, एक की मौत

Jul 29, 2020 - 02:14
 0
बयाना में कोरोना का आंकडा 250 के पार, एक की मौत

बयाना भरतपुर

बयाना 28 जुलाई। बयाना में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने से काफी हलचल का माहौल है। हालांकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दो दिन से बयाना में राहत की खबर है। जहां बीते दो दिनों में कोरोना पोजिटिव का एक भी नया मामला सामने नही आया है। 26 जुलाई तक बयाना में कोरोना पोजिटिव मरीजों का आंकडा 250 को पार कर चुका है तथा सोमवार को कस्बे के बजरिया निवासी एक सब्जी विक्रेता अधेड की जयपुर में इलाज के दौरान मौत होने की सूचना मिली है। बजरिया निवासी रमेश कालरा आयु 62 वर्ष काफी समय से लिवर व किडनी सहित अन्य बीमारीयों से पीडित बताया। जिसका जयपुर इलाज चल रहा था। जांच में इसके कोरोना पाॅजिटिव पाया गया बताया। इससे पूर्व भी इसी प्रकार कस्बा निवासी दो अन्य जनों की भी जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

इधर स्थानीय अस्पताल प्रशासन से इस संबंध में जानकारी चाही गई तोे उन्होंने बताया कि उनके पास अभी तक कोई अधिकारिक सूचना नही आई है। चिंता की बात तो यह है कि बयाना में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के बावजूद भी ना तो व्यवसाई वर्ग ना ही आमजन और उपभोक्ता सजग हो रहे है। ना ही संबंधित विभाग गंभीरता और सजगता बरतते हुए काम कर  पा रहे है। जिससे लोगों में लापरवाही चरम पर बढ रही है। कस्बे में कई फल व सब्जी कारोबारीयों सहित रैस्टोरेंट, खोमचा व हलवाई एवं किराना आदि कारोबारीयों को तो मानों कोरोना संक्रमण की कोई परवाह ही नही है और वह कोरोना नियंत्रण नियमों की जैसे खुलेआम धज्जियां उडाते हुए अपनी शान समझ रहे है। संबंधित विभाग भी इस ओर कोई ध्यान नही दे पा रहे है। कोरोना संक्रमण की चपेट में यहां अब तक पुलिस, मेडीकल विभाग, कोर्ट व बैंककर्मीयों सहित कई कोरोना वाॅरियर्स व चिकित्सक एवं हलवाई, खोमचा, गुटखा, किराना, कारोबार से जुडे लोग आ चुके है। बीसीएम ओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना में अब तक पाए गए कोरोना पाॅजिटिव मामलों में से 200 से अधिक मामले रिकवर होकर स्वस्थ हो चुके है। कोरोना की चपेट में यहां के एक चिकित्सक दम्पत्ती सहित तीन चिकित्सक व आधा दर्जन अन्य चिकित्साकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके है

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow