मेधावी छात्रा हिमानी ने 94.17 व छात्र आनंद सोनी ने 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया
बयाना भरतपुर
बयाना 28 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के घोषित किए गए परिणाम में निकटवर्ती गांव ब्रम्हबाद की छात्रा कु. हिमानी जाटव ने 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर व बयाना कस्बा निवासी मेधावी छात्र आनंद सोनी ने 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना व अपने परिवार और विधालय का नाम रोशन किया है। दोनों छात्र छात्राओं के परिवार में खुशी व उत्सव का माहौल है। मिठाई व बधाई देने वाले लोगो का तांता लगा हुआ है। दोनोें ही मेधावी छात्र छात्राऐं बडे होकर पढ लिखकर वैज्ञानिक बनना चाहते है। मेधावी छात्रा हिमानी के पिता मजदूरी करते है माता गृहणी है। घर में मोबाइल व टीवी से हमेशा दूरी बनाकर रखी है।इस छात्रा ने बताया कि उसने हमेशा स्कूल में शिक्षकों की ओर से पढाई जाने वाली पढाई और होमवर्क पर विशेष ध्यान दिया। तथा घर पर भी नियमित दोनों समय कई कई घंटे अध्ययन करती रही। इसी प्रकार मेधावी छात्र आनंद सोनी के पिता भी एक पैट्रोलपम्प पर कर्मचारी है। माता गृहणी है। गत वर्ष इसके बडे भाई अभिषेक सोनी ने भी 12 वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग में 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। इस बार छोटे भाई आनंद सोनी ने 10वीं मे 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना व अपने परिवार और विधालय का नाम रोशन किया है। आर्थिक तंगी के चलते आनंद सोनी ने कभी ट्यूशन नही पढा। वह कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में पढता है। इस छात्र ने विज्ञान विषय में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट