खैरथल में कल होगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) स्वामी संत हिरदाराम (पुष्करराज) के आशीर्वाद एवं स्वामी संत सिद्ध भाऊ के प्रेरणा व मार्गदर्शन से सहाय हॉस्पिटल मोती डूंगरी रोड जयपुर के तत्वाधान में जीव कल्याण सेवा समिति रजि.के सहयोग से विशाल नि:शुल्क नेत्र मेडिकल शिविर का आयोजन शुक्रवार को अर्जुन हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में आयोजित होगा। शिविर प्रभारी राजकुमार केसवानी ने बताया शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन, दवाइयां ,नजर के चश्मे आदि नि:शुल्क दिए जाएंगे।इसके अतिरिक्त स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बबीता अपनी नि:शुल्क सेवाएं देंगी।
शिविर में मरीजों की नेत्र जांच की जायेगी और जरूरतमंद मरीजों को नज़र के चश्मे व कम सुनने की कान की मशीन दी जायेगी। कशिश बोदवानी ने बताया जिन मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया जायेगा उन मरीजों को ऑपरेशन के लिए जयपुर ले जाया जाएगा जहां डॉक्टर सहाय व उनकी सहयोगी टीम द्वारा मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा मरीजों के जाने आने की व्यवस्था और आवास, भोजन,दूध,फल आदि नि:शुल्क रहेगा।