कठूमर कस्बे में अवैध विस्फोटक सामग्री सहित एक गिरफ्तार
कठूमर अलवर
कठूमर पुलिस ने थानाधिकारी (सी.आई) कमल सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक महोदय अलवर तेजस्विनी गौतम के आदेश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर ग्रामीण श्रीमन मीणा के निर्देश में वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ अशोक चौहान के निकटतम सुपरविजन में कार्य करते हुए थानाधिकारी थाना कठूमर कमल सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा में पुलिस टीम के मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से संग्रहण की गई विस्फोटक सामग्री पटाखे आतिशबाजी सहित मुलजिम शिंकू पुत्र विनोद जाति महाजन उम्र 29 साल निवासी भगत मोहल्ला वार्ड नंबर एक कस्बा कठूमर थाना कठूमर जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण :- दिनांक 13.11.2020 को थानाधिकारी थाना कठूमर कमल सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा में पुलिस टीम थाना कठूमर के माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार द्वारा महामारी कोविड-19 को मध्य नजर रखते हुए पटाखे और आतिशबाजी के संग्रहण एवं विक्रय पर रोक के निर्देश जारी करने के क्रम में मुखबिर द्वारा प्राप्त इतला पर कस्बा कठूमर से एक दुकान में से भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित की गई विस्फोटक सामग्री जैसे एक पटाखे आतिशबाजी उपकरण 28 बंडल प्रति मंडल 50 नग मुर्गा छाप पटाखे एक पैकेट अनार प्रति पैकेट नग 5 बरामद किए जाकर मुलजिम शिंकू पुत्र विनोद महाजन उम्र 29 साल निवासी भगत मोहल्ला वार्ड नंबर 1 कस्बा कठूमर थाना कठूमर जिला अलवर को गिरफ्तार विस्फोटक सामग्री जरिए फर्ज जप्त की गई उपरोक्त पर अभियोग संख्या 469/20 धारा5/9 ख विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1884 में दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
टीम के सदस्य :- 1.कमल सिंह थानाधिकारी कठूमर, 2.रामकरण हेड कांस्टेबल,3.असलम कांस्टेबल,4ओमप्रकाश चालक हेड कांस्टेबल
पुलिस थाना कठूमर के टीम सदस्यों ने मुलजिम को मौके पर जाकर गिरफ्तार किया
*कठूमर से दिनेश लेखी की रिपोर्ट*