वास्तव में पर्यावरण बचाने का सार्थक प्रयास पौधारोपण करना - जादूगर शिवकुमार
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ संजय बागडी) देश दुनिया के जाने माने और मशहूर तिलिस्मी मैन जादूगर शिवकुमार को राष्ट्र गौरव अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद पहली बार बहरोड़ कस्बे में सरकारी कॉलेज के पास संचालित शरबती देवी दिव्यांग सशक्तिकरण केंद्र में दिव्यांग बालको के बीच पहुंचे। जहां पर संस्थान के दिव्यांग बच्चों और संस्था स्टाफ सदस्यों द्वारा पौधरोपण कर हरियाली बचाने का सन्देस दिया। इस दौरान जादूगर शिवकुमार ने कहा कि पौधारोपण करना ही वास्तव में पर्यावरण बचाने का सार्थक प्रयास है। अब आने वाले समय के लिए यदि वास्तव में हम पर्यावरण को बचाना है और जीवन को सुरक्षित करना है तो पौधारोपण ही एक मात्र विकल्प रह गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हरियाली आवश्यक है, जिसके लिए हमें पौधों को बचाना भी है व पौधे लगाने भी है ऐसे में दिव्यांग बच्चों को भी एक-एक पौधा लगाने का सन्देस दिया व संस्था के बाहर परिसर में पौधे लगाए।
इस दौरान संस्थापक महेश कुमार, अध्यक्ष रवि कुमार, छात्रावास अधीक्षक अनिल कुमार,विशेष शिक्षक राकेश कुमार व संजय बागड़ी के साथ साथ दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज आर्ट्स,सचिव शिवा बाल्मीकि,कुलदीप शर्मा,मनोज कंट्री,मीडिया से राजकुमार यादव,सुभाष शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।