डीएपी खाद उपलब्ध करवाने को लेकर सांसद व जिला कलेक्टर को लिखा पत्र
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश मीणा) अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र मे इस समय डीएपी खाद की किल्लत है और किसान भाई परेशान है इसलिए बुधवार को भारतीय जनतापार्टी एसटी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं रैणी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान देव करण मीना ने अलवर सांसद बालक नाथ, अलवर जिलाधीस व जिला कृर्षि अधिकारी को पत्र लिख कर पत्र के माध्यम से रैणी क्षेत्र की जनता का दर्द बयां किया है।
पूर्व प्रधान मीना ने पत्र मे लिखा है कि सही समय पर अच्छी वर्षा होने के कारण सरसो व गेहूँ की बुवाई के लिए डीएपी खाद कोपरेटिव सोसायटी के द्वारा खाद उपलब्ध करवाये जाने से किसान को फायदा होगा लेकिन मौजूदा समय पर किसी भी कोपरेटिव सोसायटी पर खाद उपलब्ध नहीं होने से क्षेत्र के सभी किसान भारी परेशानी मे है।
इस समय बाजार मे महगें भाव से खाद खरीदने के लिए विवश है। सरकार से पहल कर कोपरेटिव सोसायटी द्वारा खाद बटवाने की मांग की है जिससे किसानो की चिन्ता दूर हो सके। यह निवेदन आमजन के हित मे और किसान भाईयो के हित मे है।