राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 के विजयी प्रतिभागीयो को किया सम्मानित
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र में स्थित एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल पाटन में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 23 के विजय प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
यह प्रतियोगिता जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर द्वारा 26 -- 27 नवंबर को खेल गांव उदयपुर में आयोजित की गई थी इसमें स्थानीय विद्यालय 4×100 मीटर दौड़ में प्रथम एवं 200 मीटर दौड मे 14 वर्ष एवं 19 वर्ष वर्ग मीटर में द्वितीय स्थान रहा 200 मीटर बालिका वर्ग में तृतीय स्थान रहा व बैडमिंटन में द्वितीय स्थान रहा।
स्थानीय विद्यालय के प्रथम स्थान रहने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में जाएंगे। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का माला पहनाकर स्थानीय विधायक प्रतिनिधि उम्मेदी लाल मीणा ने स्वागत किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पाटन सरपंच सरोज मीणा, मुन्नालाल शर्मा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माचाड़ी के प्रधानाचार्य कैलाश चंद मीणा , पाटन के भामाशाह कैलाश चंद मीणा , संजय शर्मा उपस्थित रहे।
यह जानकारी विद्यालय प्रधानाचार्य सुवा लाल मीणा व मनिष अवस्थी के द्वारा मीडिया को दी गई है।