जयपुर से आई महिला श्रद्धालुओं के द्वारा गंगा मंदिर पर हरिकर्तन का किया गया आयोजन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/अशोक भारद्वाज) कठूमर कस्बा स्थित प्राचीन गंगा महारानी मंदिर परिसर में शुक्रवार को महिला श्रद्धालुओं का दल पहुंचा और जयपुर से आई महिला श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर परिसर में हरि कीर्तन का आयोजन रखा गया।
इस दौरान कठूमर सहित रेला बड़ीका व आसपास के अनेक गांवों की महिला श्रद्धालुओं के द्वारा हरी कीर्तन में भाग लिया गया। देर शाम तक हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। जयपुर के महेश नगर कॉलोनी से आई महिला श्रद्धालु मंजू देवी ने बताया कि हरि कीर्तन के दौरान शारदा देवी, अंजू देवी, सुमन, उषा शर्मा, केसर देवी चौधरी, शकुंतला देवी, वंदना शर्मा, ढब्बन देवी आदि महिलाओं के द्वारा भजनों का गायन किया गया।
इस दौरान भक्ति भाव में बिभोर होर हो करके महिलाओं के द्वारा नृत्य भी किया गया और हर कीर्तन के बाद सभी महिला श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। शाम को गंगा महारानी की महाआरती के दौरान महिला श्रद्धालु अपने घरों से घी के दीपक लाकर के सम्मिलित हुई।