ओ एल एक्स व फेसबुक पर सैनिकों के नाम से फर्जी विज्ञापन डाल कर ठगी करने वाले तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
रामगढ़ अलवर
रामगढ़, सैनिकों के नाम से ओएलएक्स फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिर बदमाशों के एक गिरोह को स्थानीय थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से 16 हजार 500की नगद राशि सहित 4 मोबाइल, एटीएम कार्ड व एक गाड़ी, भी जप्त की गई है। थाना अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम के निर्देशानुसार सीईओ दीपक शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीीम के सदस्य कॉन्स्टेबल संतराम द्वारा ओ एल एक्स पर बोगस ग्राहक बनकर ओएलएक्स व फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर मोबाइल, वाहनों की फोटो डालकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले ग्राहकों से बोगस ग्राहक बनकर मोबाइल खरीदने के बहाने संपर्क किया। दिनांक 23 जुलाई को संदिग्ध ऑनलाइन ठगी गिरोह से संपर्क कर बतौर बोगस ग्राहक मोबाइल खरीदने के लिए 15 सो रुपए आरोपी के पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर किए गए तथा ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। गठित टीम द्वारा आसिफ पुत्र हमीद जाति मेंव उम्र 21 साल एवं इरशाद पुत्र रमजान जाति में उम्र 19 साल निवासी निचला में मोहल्ला फुलपाड़ा थाना सीकरी जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ आरोपियों से 16 हजार 500की नगद राशि सहित 4 मोबाइल, एटीएम कार्ड व एक गाड़ी, भी जप्त की गई है।
मुलजिमओ से की गई पूछताछ, खुद को आर्मी का ऑफिसर बता कर देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार तीनों अपराधियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम स्वयं को आर्मी का ऑफिसर बताकर फर्जी सिम से ऑनलाइन ओएलएक्स व फेसबुक पर आईडी बनाते हैं एवं फर्जी विज्ञापनों को प्रकाशित करते हैं। कम दरों पर मोटरसाइकिल, मोबाइल आदि का विज्ञापन प्रस्तुत करते हैं। इसके बाद डिलीवरी चार्ज, कोरियर चार्ज, कागज तैयार करने खर्चा आदि बहाने बनाकर ग्राहक से पेटीएम, फोन पे या गूगल पे अकाउंट में पैसे डलवा लेते हैं तथा तत्पश्चात ही ग्राहक से संबंध तोड़ देते हैं
रामगढ़ से अमित भारद्वाज की रिपोर्ट