जोशी स्कूल की प्रतिभाओ के सम्मान में समारोह आयोजित
राजगढ़,अलवर (महेन्द्र अवस्थी)
राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम कालीपहाड़ी स्थित जोशी पब्लिक सेकेंडरी विद्यालय में प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। शाला निदेशक सतीश शर्मा ने बताया कि इस समारोह में 10 वी बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शर्मा ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर क्षेत्र के साथ अपने गांव, परिवार व विद्यालय को गौरान्वित किया है। इस मौके पर वंश शर्मा 91 प्रतिशत व प्रेमलता मीणा 90.33 प्रतिशत सहित अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का शाला परिवार की ओर से माला पहना व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। शर्मा ने बताया कि कुल 52 विद्यार्थियों में से 46 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 6 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। इस मौके पर अभिभावकों ने कहा कि शाला शत-प्रतिशत परिणाम ही जोशी पब्लिक स्कूल की पहचान है। बच्चो ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनोंं के साथ अपने अभिभावकों को दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि आगे उनका सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का है। समारोह में अभिभावक व शिक्षको ने बच्चो को प्रोत्साहित करते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।