अज्ञात कारणों से नालपुर पहाडी क्षेत्र में लगी आग: जीव-जंतु ए़ंव वन सम्पदा जलकर हुई राख
फायर बिग्रेड के कर्मचारी ए़ंव ग्रामीण देर सायं तक आग बुझाने का करते रहे प्रयास।
बर्डोद (अलवर, राजस्थान) बर्डोद कस्बे के समीपवर्ती ग्राम नालपुर स्थित शिव मंदिर के सामने वाले रास्ते पर स्थित पहाडी क्षेत्र में दोपहर को अज्ञात कारणों से आग लग गई। पहाडी क्षेत्र पर उठते धुंआ और आग को देखकर शरणार्थी लोगों ने नालपुर के ग्रामीणों को आग लगने की सुचना दी। जिस पर नालपुर के लोगों ने बहरोड़ थाना पुलिस ए़ंव प्रशासन को पहाडी क्षेत्र में आग लगने की जानकारी दी। आग लगने की सुचना पर पहुंची बहरोड़ फायर ब्रिगेड की दमकल के विक्रम सिंह सहित अन्य लोग आग बुझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन पहाडी क्षेत्र की ऊंचाई अधिक होने और हवा की बढ़ती रफ्तार के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। तो मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को अन्य जगहों की दमकलों को मौके पर भेजने की सुचना दी। सुचना के बाद काफी देर बाद मौके पर पहुंची नीमराना,खैरथल,बानसुर की दमकल के कर्मचारी सहित स्थानीय फूलचंद यादव, योगेश कुमार, सत्यवीर, हितेश कुमार सहित अन्य युवा देर सायं तक आग बुझाने की मशक्कत करते रहे। पहाडी क्षेत्र में लगी आग के कारण अनेकों जीव जंतु ए़ंव वन सम्पदा आग में जलकर राख हो गई। सुचना पर बहरोड़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर लोगों से आग लगने की घटना होने की जानकारी ली।