कोरोना महामारी के मध्य विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू
बहरोड़ !! एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है वही बहरोड़ स्थित यूनिक स्कूल एंड साइंस कॉलेज के द्वारा विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की गई है। ये ऑनलाइन कक्षाएं 11 अप्रेल से लेकर 17 मई तक चलेंगी । इन ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए कक्षा छ से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है । ऑनलाइन कक्षाओं में विद्यार्थियों को विषय वार और टॉपिक-वार पढ़ाया जा रहा है । विद्यालय प्रसासन द्वारा कक्षा छ से बारहवीं कक्षा तक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अध्ययन सामग्री डाली जाती है व बच्चों को होमवर्क भी दिया जाता है । गौरतलब है कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चौथे चरण का लॉकडाउन बंद हो गया है व अब जो कि 17 मई तक है। लॉकडाउन की वजह से स्कूल, कॉलेज एवं सारे उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं । वही बहरोड़ क्षेत्र में स्थित यूनिक स्कूल ने अच्छी पहल करते हुए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की ।।
योगेश शर्मा की रिपोर्ट