शिक्षा विभाग के आदेशो के बावजूद अवकाश की अवहेलना करते हुए क़स्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में संचालित मिले निजी स्कूल: कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शिक्षा अधिकारी शशि कपूर व आरपी राकेश यादव ने किया स्कूलों का निरीक्षण, अंतिम चेतावनी के साथ दिए निर्देश,कल से सभी स्कूलो में होगा अवकाश जारी
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बहरोड़ उपखंड के निजी शिक्षण संस्थान के अनेकों संचालकों ने बर्डोद पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में मौजूद बहरोड़ एसडीएम सचिन यादव, ए़ंव मुख्य शिक्षा अधिकारी शशीकपूर को एक लिखित ज्ञापन सौंपा। शिक्षण संस्थान के संचालकों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घोषित ग्रीष्म कालीन अवकाश की घोषणा के बाद भी उपखंड क्षेत्र में कुछ शिक्षण संस्थान रोजाना की तरह संचालित हो रहे हैं। जो कि खुलेआम सरकार ए़ंव प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उडा रहे हैं। जबकि कुछ दिनों पूर्व एसडीएम ए़ंव मुख्य शिक्षा अधिकारी ने भी मौका देखा था। जिस पर वो संस्थान संचालित थे।और अब भी सुचारु रूप से संचालित हो रहे हैं। निजी शिक्षण संस्थान के संचालकों ने प्रशासनिक अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वाले शिक्षण संस्थानों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
सचिन यादव (एसडीएम, बहरोड़) का कहना है कि:- . सरकार के आदेशों के तहत घोषित अवकाश के दौरान कोई शिक्षण संस्थान संचालित करता है तो वो गलत है। अवहेलना करने वाले संस्थानों की शिकायत दर्ज कराए उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।