गोविंदगढ़ क्षेत्र मे ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का प्रथम गुरुवार को ईन्दपुर में हुआ आयोजन
गोविन्दगढ़, अलवर
आज दिनांक 7 मार्च को उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में पंचायत समिति गोविंदगढ़ की ग्राम पंचायत इन्दपुर में आमजन की जनसमस्याओं के समाधान के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय प्रथम जनसुनवाई भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजन किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सरपंच ,श्रीमती सविता देवी तहसीलदार रमेश खटाणा ,सहायक विकास अधिकारी सुभाष शर्मा ने जनसुनवाई में लोगो की समस्याओं को सुना और जनसुनवाई परिवादो को प्राप्त किया । जनसुनवाई में पहुचे ग्रामीण अपने क्षेत्र की समस्याओ को लेकर पहुचे । पानी की समस्या, रास्ते की समस्या,सफाई से सम्बंधित, आधार कार्ड, राशन कार्ड से सम्बंधित आदि ऐसे कई समस्याएं लेकर पहुचे ।
सहायक विकास अधिकारी सुभाष शर्मा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, मनरेगा अधिनियम आदि के संबंधित जानकारी लोगों को दी। साथ ही इससें संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया।
जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सरपंच ,श्रीमती सविता देवी तहसीलदार रमेश खटाणा ,सहायक विकास अधिकारी सुभाष शर्मा, अंकित सपड़ा निजी सहायक उपखंड अधिकारी गोबिंदगढ़, प्रेमचंद मीणा पशु चिकित्सक,गिर्राज शर्मा ग्राम विकास अधिकारी ,पूनम हल्का पटवारी तथा सभी विभागों से संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे