राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत हाईटेक उद्यान की चुनौतियां एवं संभावना विषय पर दो दिवसीय कृषक सेमिनार का आयोजन
भरतपुर .,..उपनिदेशक उद्यान जनक राज मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत हाईटेक उद्यानकी चुनौतियां एवं संभावना विषय पर दो दिवसीय कृषक सेमीनार का आयोजन हुआ, सेमिनार में उपस्थित मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि कृषि में भी बदलाव के साथ आधुनिकता को अपने की आवश्यकता है, परंपरागत कृषि में लागत अधिक होने से किसान भाइयों को कम मुनाफा प्राप्त होता है ऐसे में उद्यान की में हाईटेक तकनीक को अपना कर कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। सेमिनार में आईएचआईटीसी जयपुर के मुख्य प्रवक्ता सत्यनारायण चौधरी ने पॉलीहाउस में उद्यानकी फसलों की खेती के बारे में बताया, दो पीसी वर्मा मार्केटिंग हेड निम्बस जयपुर द्वारा उद्यान की फसलों में सिंचाई एवं फर्टिगेशन प्रणाली की विस्तार से जानकारी कृषकों को दी गई, संयुक्त निदेशक उद्यान खंड भरतपुर योगेश शर्मा द्वारा उद्यान की फसलों में पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन की जानकारी दी, अतिरिक्त निदेशक कृषि तिलहन देशराज सिंह द्वारा प्लास्टिक लाइनिंग फॉर्म पॉइंट की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में कृषकों को बताया, एसके सिंह उपनिदेशक कृषि खंड भरतपुर द्वारा उद्यान की फसलों में जैविक खेती की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। सेमिनार में प्रगतिशील कृषक विजय सिंह निवासी खांगरी एवं कमल मीणा निवासी पना तथा तेजवीर सिंह निवासी विजयपुरा नदबई ने भी अपने यहां किया जा रहे नवाचार के अनुभवों को किसानों के साथ साझा किया।