संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग संभाग भरतपुर द्वारा सवाईमाधोपुर जिले का किया दौरा
भरतपुर .....उप निदेशक उद्यान सवाईमाधोपुर पांचू लाल मीणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग द्वारा सवाईमाधोपुर जिले का दौरा किया गया। इस दौरान प्रगति की समीक्षा करते हुए प्राप्त लक्ष्यों की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। पंचायत समिति बौंली के गांव थड़ी तथा सांस टोरड़ा में विभाग द्वारा किसानों के यहां अनुदान पर स्थापित किए गए ग्रीन हाउस तथा शैड नेट हाउस का अवलोकन किया।
गांव बांस टोरड़ा में किसान किशन रैगर तथा उगाई जा रही उद्यानिकी फसलों, जैसे गाजर, टमाटर, मिर्च और सौंफ का भी अवलोकन किया। किसान किशन रैगर द्वारा बताया गया कि वह जायद के मौसम की सब्जियां उगाकर अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। उद्यान विभाग सवाईमाधोपुर द्वारा दी गई जानकारी और सलाह के बाद पिछले कई वर्षों से लगातार सब्जियों की खेती कर रहे हैं और लगातार अच्छा लाभ ले रहे हैं।
ब्रजेश मीणा सहायक निदेशक उद्यान ने सब्जियों में लगने वाले कीट-व्याधियों के नियंत्रण के बारे में जानकारी दी।
योगेश कुमार शर्मा,संयुक्त निदेशक उद्यान संभाग भरतपुर ने ज़ायद सब्जियों में सिंचाई प्रबंधन की जानकारी देते हुए बूंद बूंद सिंचाई पद्धति अपनाने के लिए कहा और बताया कि बूंद बूंद सिंचाई पद्धति अपनाने पर फ़सल से ज्यादा बेहतर पैदावार मिलेगी और पानी की भी बचत होगी। बूंद बूंद सिंचाई पद्धति के माध्यम से वैंचुरी द्वारा कीटनाशक, फफूंद नाशक, तथा घुलनशील उर्वरकों का भी उपयोग किया जा सकता है। राजेन्द्र बैरवा कृषि अधिकारी द्वारा उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।