गोविंदगढ़ कस्बा रहा बंद: भाजपा ने प्रधान एवं उपप्रधान को हटाए जाने को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
राजस्थान सरकार के द्वारा गोविन्दगढ पंचायत समिति के प्रधान व उपप्रधान को अलोकतांत्रिक तरीके से हटाने को लेकर भाजपा ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा व्यापारियों ने बंद रखे अपने प्रतिष्ठान
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ विधानसभा के गोविंदगढ़ कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज शनिवार को बंद का आह्वान किया गया। जिसमें एक कस्बे के सभी व्यापारियों के द्वारा स्वता ही बाजार बंद कर विरोध प्रकट किया गया वही पुलिस के द्वारा कस्बे के बाजारों में फ्लैग मार्च किया गया और कस्बे की प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात की गई थी गोविंदगढ़ एसएचओ ताराचंद शर्मा एवं बड़ौदामेव एसएचओ मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान कस्बे में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम रही। लेकिन लोगों में चर्चा आम थी कि सोमवार को क्या प्रधान एवं उपप्रधान को न्यायालय के द्वारा स्टे मिल पाएगा या नहीं। और साथ ही इस बात की भी चर्चा हो रही थी कि कांग्रेस पार्टी ने भी भेदभाव की राजनीति के चलते प्रधान एवं उपप्रधान को मनोनीत किया है। क्योंकि कांग्रेस के किसी भी पंचायत समिति सदस्य से इस बारे में राय नहीं ली गई।
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राज्यपाल के नाम तहसीलदार विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने मांग कि पंचायत समिति गोविन्दगढ में प्रधान पद पर रसनम बाई व उपप्रधान पद पर कृष्णकांत जैन को लोकतात्रिक तरीके से चुना गया था स्थानीय विधायक को ये सब हजम नही हुआ। षडयंत्र रचकर भाजपा के बोर्ड को भंग करवा दिया और राज्य सरकार के द्वारा स्थानीय विधायक साफिया खान व मेवात विकास बोर्ड के मंत्री जुबेर खान के दबाब में आकर प्रधान व उपप्रधान को पद से हटा दिया और बिना पंचायत समिति के सदस्यों की रायसुमारी के एक ही रात में अपने चहते को प्रधान व उपप्रधान के पद पर नियुक्त करा दिया विधायक के द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गई है। क्षेत्र के लोगो में इस बात को लेकर रोष है और गोविन्दगढ़ कस्बे के बाजार भी बंद रखे गये। ओर इस विषय को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णय को वापस लिया जाये। ज्ञापन सोपते समय भाजपा नेता सुखवन्त सिंह, पूर्व उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, जय अहूजा, निर्मल सिंह सुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि सिंह सोलंकी सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।