श्रीराम कला मंच द्वारा दिखाई गई भगवान् राम की लीलाऐ: कस्बे में निकली राम बारात
नौगावा (छगन चेतीवल) नौगावा नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव सैनी ने राम बारात का किया भव्य स्वागत श्री राम कला मंच द्वारा दिखाई जा रही राम की लीलाओं में आज श्री राम बारात का आयोजन किया गया श्री राम कला मंच के प्रधान राजू सोनी ने बताया कि श्री राम बारात बैंड बाजो वह विभिन्न तरह के डीजे घोड़ी ऊंट आदि की सवारी सहित ग्रामवासी बाराती बनकर नाचते गाते बस स्टैंड स्थित स्कूल परिसर पर पहुंचे बारात का स्वागत करने के लिए महाराज जनक जी द्वारा पुष्प वर्षा कर जलपान की व्यवस्था कराई गई मुख्य आकर्षण का केंद्र राम सीता का विवाह और वरमाला महोत्सव रहा जिसको देखने के लिए नौगांव तहसील व आसपास के गांवों का हुजूम उमर पड़ा इस पावन बेला की घड़ी में सीता जी के विवाह मे कन्यादान स्वरूप 51 साड़ियां व 5100₹ राम कला मंच को जयपुर अलवर से पधारी किन्नर समाज की बाली महंत व राखी द्वारा भेंट की गई वहीं इसी प्रोग्राम में चार चांद लगाने के लिए दिल्ली से आए राजू भोला आर्ट ग्रुप द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियां रंगीन आतिशबाजियां पुष्प वर्षा मयूर नृत्य कालबैलिया नृत्य अघोरी नृत्य बाहुबली हनुमान जी का विशाल रूप विशेष आकर्षण का केंद्र रहे अन्नु सोनी द्वारा राम बारात वह राम भक्त जनता के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई दुआ क्लॉथ की ओर से राम बारात में निशुल्क सेवा देने वालों का माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया
धर्मनगरी नौगावा में बुधवार को सनातन भवन मे श्रीरामलीला का उद्धघाटन समारोह आयोजित हुआश्रीरामकला मंच के प्रधान राजेंद्र सोनी ने सभी पात्रों व ग्राम वासियों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि यह 41वीं रामलीला का मंचन रामकला मंच एवं समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से किया जाता है इस मौके पर हेमंत जांगिड़, राजीव सैनी अध्यक्ष मुकुट गोयल हैम जांगिड़ महेंद्र राजपूत जितेंद्र छाबड़ा वीरेंद्र शर्मा रामू सैनी योगेश सैनी कैलाश शर्मा आदि मौजूद रहे