वार्षिक उत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत की रंगारंग कार्यक्रम: उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

Feb 1, 2023 - 23:09
Feb 2, 2023 - 00:56
 0
वार्षिक उत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत की रंगारंग कार्यक्रम: उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा)/वार्षिक उत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत की रंगारंग कार्यक्रम और लिटिल फ्लावर स्कूल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को किया सम्मानित। वार्षिक उत्सव में आईटीबीटी के सीओ लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि इस बार विद्यालय में अनुशासन के साथ शिक्षा दी जा रही है और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को उनकी रुचि का ध्यान रखते हुए उनका सपोट करें।जिससे कि बच्चों को भविष्य उज्जवल जिससे देश का भविष्य भी उज्जवल हो। रामगढ ब्लाक में बहुत सी प्रतिभाऐं हैं जो कि रामगढ क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। हमारे आईटीबीटी में भी एक डाक्टर रामगढ क्षेत्र का है।

विद्यालय के संचालक प्रदीप बख्शी ने मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के विकास में जितनी जिम्मेदारी हमारे अध्यापकों की है उतनी ही जिम्मेदारी अभिभावकों की भी बनती है। कोरोनाकाल में हमारी मजबूरी थी कि हमने बच्चों को मोबाइल से शिक्षा ग्रहण करवाई। लेकिन अब अधिक्तर बच्चों में मोबाइल की लत लग गई है। जिसका बहुत ज्यादा नेगेटिव असर पड़ रहा है। जिससे होनहार बच्चे भी अभिभावको की लापरवाही के कारण गलत रास्ते पर जा रहे हैं। मोबाइल के दुष्परिणामों के बारे में आए दिन समाचार पत्रों में भी छपता रहता है।अ भिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को नियमित समाचार पढ़ने के लिए कहे जिससे कि उनकी शिक्षा के साथ साथ बौद्धिक क्षमता का भी विकास हो। बक्शी ने बताया कि हमारे विद्यालय से अध्ययन कर निकले बच्चे डाक्टर, इंजीनियर, आरएएस बन कर अभिभावकों और हमारे विद्यालय के साथ रामगढ क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं ।  बक्शी ने घोषणा कि हमारे विद्यालय से या हमारी अलवर में चल रही विजन एकेडमी से जो भी बच्चा नीट में अण्डर 10000 रेंक ,आई आई टी में अण्डर 5000 रेंक और जेइइ में  विद्यालय का नाम रोशन करेगा उसे अगले वर्ष ₹100000 का पुरस्कार दिया जाएगा ।  स्टेट लेवल पर इस स्कूल के 14 बच्चे सलेक्ट हुए हैं। जिनमे से 6 गए ही नहीं।

 लिटिल फ्लावर स्कूल रामगढ़ में आज वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मुख्य अतिथि आईटीबीपी के सीओ लक्ष्मण सिंह यादव के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।  इस दौरान मुख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह यादव और मुख्य उनके साथ आई टीम सहित विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश गांधी, पी ई ई ओ यशवंत सिंह,अतिथि ताहिर भाई और मीडिया कर्मी अमित भारद्वाज,राधेश्याम गेरा,योगेश कुमार,महेन्द्र गोपालिया सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर शाॅल ओढाकर स्वागत किया गया। 
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शाला के कक्षा दस और कक्षा बारह के सभी वर्गों से उत्कृष्ट परिणाम देने वाले बच्चों को कक्षा बारह मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों और प्रदीप बक्शी के हाथों शील्ड प्रदान कर और उनके साथ आए अभिभावकों को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया । साथ ही विभिन्न प्रकार के खेलों में जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले अनेक बच्चों को भी सम्मानित किया गया। और नर्सरी से कक्षा बारह तक के होनहार बच्चों को कक्षा अध्यापकों द्वारा सम्मानित किया गया। मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक सुरेश नागपाल द्वारा किया गया।  इस  दौरान बीच बीच में कक्षा एक से लेकर कक्षा बारह तक के बच्चों ने  देशभक्ति वाले  फिल्मी गानों सहित प्रेरणादायक गानों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है