नेहरू युवा केंद्र अलवर द्वारा बडौदाकान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड के गांव बड़ौदाकान में खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें कबड्डी खो-खो रस्साकशी लंबी कूद, ऊंची कूद, कुश्ती में प्रतिभागियों ने अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अखलेश गुर्जर ने बताया कि कुश्ती में 60 किलोग्राम वेट कैटेगरी में विवेक खटाना, सुरेश फागना, लंबी कूद प्रतियोगिता में संतोष स्वामी, और मोनू ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया, ऊंची कूद प्रतियोगिता में अनिल जांगिड़ प्रथम , लखन राजपूत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वही कबड्डी में नाटोज टीम ने प्रथम स्थान ,जावली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
खो-खो प्रतियोगिता में नूरपुर की छात्र और छात्रा टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और खुड्डियाना और बड़ौदाकान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही रस्साकसी प्रतियोगिता में बड़ौदाकान टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर किया सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र सोमावत, जिला युवा अधिकारी पंकज यादव, ग्राम पंचायत बड़ौदाकान सरपंच प्रतिनिधि हरिओम फागना, पप्पू मीना पीटीआई,अनिल जांगिड़, मुखराम जाटव, लखन राजपूत,विश्राम यादव , मुलायम यादव , जगदीश गुर्जर, लवली पंडित, आदि गणमान्य लोग और खिलाड़ी उपस्थित रहे। वही ब्लॉक स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ियों को जिला और राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।