तंबाकू नियंत्रण को लेकर एसडीएम लाखनसिंह गुर्जर ने कार्यशाला में दिए निर्देश
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी की सराहनीय पहल नवाचार को लेकर अलवर जिले को तंबाकू मुक्त कराने के प्रयास को लेकर कठूमर उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को पंचायत समिति सभागार में एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में कोटपा एक्ट 2003 को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें ब्लॉक के अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान धूम्रपान से आमजन को हो रहे नुकसान को लेकर तंबाकू नियंत्रण के लिए कोटपा एक्ट 2003 के कानून की जानकारी दी साथ ही 2 जनवरी से 11 जनवरी तक सर्वप्रथम प्रत्येक सरकारी कार्यालय को तंबाकू मुक्त करने के साथ तंबाकू से होने वाले नुकसान और तंबाकू मुक्त का साइन बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यशाला में तहसीलदार राजेश कुमार, विकास अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा, गजेंद्र सिंघल, सीबीओ योगेंद्र सिंह कुशवाह, डॉ हेमंत वर्मा, बाल विकास विभाग से दिलीप कुमार शर्मा, स्वच्छता मिशन विभाग से मनोज भारद्वाज, रिमांशु शर्मा, लक्ष्मीकांत हलदेनिया सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।