विकलांगों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम रामगढ़ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
विकलांगों ने चेतावनी दी कि सरकार के आखिरी बजट में विकलांगों की पेंशन एवं पालनहार योजना में बढ़ोतरी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के निवास पर राजस्थान के समस्त विकलांगों द्वारा धरना दिया जाएगा
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित कुमार भारद्वाज) रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के दर्जनों विकलांगों ने पेंशन एवं पालनहार योजना में बढ़ोतरी की मांगों को लेकर रामगढ़ एसडीएम अमित कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी कि राजस्थान प्रदेश में विकलांग व्यक्तियों की काफी संख्या है तथा राजस्थान सरकार से निवेदन है कि प्रदेश के आखिरी बजट में विकलांगों के लिए पेंशन एवं पालनहार में बढ़ोतरी की जावे । 90% वाले विशेष योग्यजन पेंशन में ₹5000 व 41% वाले विशेष योग्यजन पेंशन में ₹3000 की बढ़ोतरी की जाए । साथ ही 5 वर्ष से अधिक बच्चों की ₹3000 मासिक व 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों ₹2000 मासिक पालनहार योजना से बढ़ोतरी की जाए इन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है ।
विकलांग रशीद खान ने बताया कि गहलोत सरकार के आखिरी बजट में विकलांग पेंशनर व पालनहार योजना में बढ़ोतरी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है । इन्हीं मांगों को लेकर हम अलवर जिला कलेक्टर तक जाएंगे यदि फिर भी हमारी मांग परी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के निवास पर विकलांग द्वारा धरना दिया जाएगा । इस मौके पर रशीद खान, इन्नस ,साहुन ,आलम, रसीद खान राजेश प्रभाती ईन्नस झुहुरू साहून जुबेर खान आलम अस्लूप आदि विकलांग मौजूद थे
रामगढ़ निवासी विकलांग रशीद खान ने बताया कि गहलोत सरकार के आखिरी बजट में विकलांग पेंशनर व पालनहार योजना में बढ़ोतरी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है । इन्हीं मांगों को लेकर हम अलवर जिला कलेक्टर तक जाएंगे यदि फिर भी हमारी मांग परी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के निवास पर विकलांग द्वारा धरना दिया जाएगा