लगातार चल रही बिजली किल्लत को लेकर किसानों ने डिस्कांम अफसरों को सुनाई खरी खोटी
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) बयाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में डिस्कॉम के अफसरों और किसानों की पंचायत समिति सभागार में बैठक हुई। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष भूरा भगत के नेतृत्व में बैठक में पहुंचे किसानों ने बदहाल बिजली सप्लाई को लेकर डिस्कॉम के अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। बैठक में किसानों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर 5 दिन में बिजली सप्लाई सिस्टम को सुचारू नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन पर मजबूर होना पड़ेगा। हालांकि डिस्कॉम के अफसरों ने कहा कि बिजली की उपलब्धता और लोड मैनेजमेंट के हिसाब से बिजली आपूर्ति को हरसंभव सुचारू बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए बयाना सब डिवीजन में बिजली तंत्र को मजबूत करने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा किसानों ने क्षेत्र में व्याप्त यूरिया संकट पर भी नाराजगी जाहिर की। किसानों ने कहा कि उन्हें समय पर यूरिया नहीं मिल पा रहा है। अगर यूरिया थोड़ा बहुत मिलता भी है तो उसे दुकानदार कालाबाजारी कर निर्धारित दर से अधिक कीमतों पर बेचते हैं। बैठक में मौजूद कृषि विभाग के सहायक निदेशक सुरेश चंद गुप्ता ने बताया कि आगामी एक-दो दिन में हिंडौन में यूरिया की 2 हजार टन की रैक लगने वाली है। जिसमें से बयाना ब्लॉक के लिए यूरिया उपलब्ध होते ही किसानों को वितरित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई दुकानदार निर्धारित दर से अधिक दर पर यूरिया बेचता है तो उसकी तत्काल शिकायत करें, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसडीएम त्रिलोक चंद मीना, डिप्टी एसपी दिनेश यादव, तहसीलदार अमित शर्मा, बीडीओ जतन सिंह गुर्जर, डिस्कॉम एसई बीएल वर्मा, एक्सईएन विवेक शर्मा, एईएन प्रमोद शर्मा, उप-प्रधान विक्रम सिंह नहरौली मौजूद रहे।