कुलदीप जघीना हत्याकांड में वांछित 50 हजार का इनामी बदमाश AGTF ने पकड़ा,पेशी पर लाने के दौरान की थी हत्या
जयपुर ,राजस्थान
एजीटीएफ ने राज्य में सक्रिय गिरोह एवं गैंगस्टर्स की धर पकड़ का अभियान छेड़ रखा है। जिसमे कुलदीप जघीना हत्याकांड में वांछित कुख्यात इनामी बदमाश सचिन उर्फ सच्चू के बारे में सूचना प्राप्त होने पर टीम ने थाना लखनपुर व हेलेना पुलिस का सहयोग प्राप्त कर सेमला व लुलहारा के बीच बांध पर बदमाश को घेर कर पकड़ लिया।
पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम ने शनिवार को भरतपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी गैंगस्टर सचिन उर्फ सच्चू (21) पुत्र राजवीर सिंह जाट निवासी लुलहारा थाना लखनपुर जिला भरतपुर को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से दस्तयाब किया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ ने राज्य में सक्रिय गिरोह एवं गैंगस्टर्स की धर पकड़ का अभियान छेड़ रखा है। डीआईजी क्राइम योगेश यादव एवं एजीटीएफ के एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के सुपरविजन में टीमों को प्रदेश के विभिन्न शहरों में आसूचना संकलन के लिए भेजा किया गया है।
एडीजी एमएन ने बताया कि भरतपुर जिले में गई टीम के प्रभारी नरेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एएसआई शैलेंद्र शर्मा व दुष्यंत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल शाहिद अली, कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह एवं बृजेश कुमार द्वारा अपनी पहचान छुपाते हुए कुख्यात इनामी बदमाशों के संबंध में आसूचना संकलित की।