रात्रि गश्त पर निकले सीओ सिटी पर बजरी माफिया ने किया जानलेवा हमला, कई राउंड किए फायर
धौलपुर (राजस्थान/ राजकुमार सैन) सोमवार देर रात गश्त पर निकले सीओ सिटी पर बजरी माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया। सीओ सिटी की गाड़ी को अवैध चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर से टक्कर मारने के बाद माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर मोरोली की तरफ भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर अवैध चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ माफिया को नथुआ पूरा गांव के पास रोक लिया। जहां ट्रैक्टर पर सवार माफिया ने उसे पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर अवैध हथियार से एक के बाद एक दो फायर कर दिए। जिस फायरिंग में बाल बाल बचे सीओ के गनमैन द्वारा सरकारी पिस्टल से जवाब में 5 राउंड फायरिंग की गई।
इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जहां से पुलिस ने अवैध चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर मंगलवार को कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। सीओ द्वारा दर्ज कराए गए मामले में बताया गया है कि गश्त के दौरान मोरोली मोड़ पर बजरी से भरे ट्रैक्टर को पूछताछ के लिए रोकने पर ट्रैक्टर पर सवार माफिया ने ट्रैक्टर को सीओ की गाड़ी पर चढ़ा दिया। जिसमें सीओ की गाड़ी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान साथ में मौजूद कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसोरिया और निहालगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने नथुआ पुरा में ट्रैक्टर की घेराबंदी कर ली। जहां माफिया ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित है चंबल बजरी” - सीओ सिटी ने बताया कि चंबल घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने की वजह से चंबल नदी से बजरी निकासी पर सुप्रीम कोर्ट का प्रतिबंध है। जिसके बावजूद माफिया चोरी छुपे बजरी की तस्करी करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात को गश्त के दौरान माफिया ने उन पर हमला किया। जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया गया है तो वही मौके से फरार माफिया की पहचान कराई जा रही है।